Advertisement
दा हंसराज क्रिकेट अकादमी पंचकूला ने कुरुक्षेत्र डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को हराया
हंसराज अकादमी की तरफ से नेहाल ने 35 रन देकर 2 विकेट व करन शर्मा ने 2 विकेट झटके। जवाब मे हंसराज क्रिकेट अकादमी की तरफ से नेहाल ने नाबाद 149 रन व अमन के 50 रन तथा राजन के 27 रनों की पारी की बदौलत 34.4ओवर मे 3 विकेट के नुक्सान पर 260 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच मे बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए नेहाल को मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। दूसरे मैच मे एस. टिंकू क्रिकेट अकादमी ने दशमेश क्रिकेट अकादमी जीरकपुर को 7 विकेट से हराया।
दशमेश अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर मे सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए। जिसमे लवजीत ने 58 रन व इश्मीत ने 42 रन बनाए। एस.टिंकू अकादमी की तरफ से इश्मीत सिंह व तनवीर ने 3-3 विकेट झटके। जवाब मे एस. टिंकू अकादमी की तरफ से जपजी के 103 रन व तरणप्रीत के 46 रनों की पारी की बदौलत 34.3 ओवर मे 3 विकेट के नुक्सान पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया। जपजी कि बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैंन ऑफ दा मैच का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पंचकुला़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement