D Zorji, Harman take Sunrisers to third SA20 final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 7:05 am
Location

डी जोरजी, हरमन ने सनराइजर्स को तीसरे एसए20 फाइनल में पहुंचाया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 10:49 AM (IST)
डी जोरजी, हरमन ने सनराइजर्स को तीसरे एसए20 फाइनल में पहुंचाया
सेंचुरियन । सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार तीसरी बार एसए20 फाइनल में जगह बना ली, जहां टोनी डी जोरजी और जॉर्डन हरमन ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम अब खिताबी हैट्रिक की ओर बढ़ रही है।


इस मैच में आखिरकार सनराइजर्स के शीर्ष क्रम ने लय पकड़ ली। डी जोरजी ने सेंचुरियन में यादगार पारी खेली। वह चोटिल पैट्रिक क्रूगर की जगह टीम में देर से शामिल हुए थे।

इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्षमता दिखाते हुए 49 गेंदों में 78 रनों की तेज पारी खेली। उनकी बदौलत सनराइजर्स ने 175 रनों का लक्ष्य सिर्फ दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्डन हरमन ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और डी जोरजी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया बल्कि रॉयल्स की उम्मीदें भी तोड़ दीं। हर्मन 48 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह रात हरमन भाइयों के लिए खास रही। इससे पहले रुबेन हरमन ने रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 81 रन बनाए।

रुबेन ने टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी लुआन-द्रे प्रिटोरियस (59 रन, 41 गेंद) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। यह प्रिटोरियस का इस टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक था।

रॉयल्स को पारी के अंतिम चरण में एंडिले फेहलुकवायो (11 गेंदों में नाबाद 22 रन) ने तेजी से रन जोड़कर और मजबूती दी।

लेकिन यह रात सनराइजर्स के नाम रही, जिन्होंने एक बार फिर एसए20 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement