Cricket fans get one free offer on tickets worth Rs 3000 on Ganesh Chaturthi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 4:36 am
Location
Advertisement

क्रिकेट फैंस को गणेश चतुर्थी पर 3000 वाली टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर

khaskhabar.com : बुधवार, 20 सितम्बर 2023 4:18 PM (IST)
क्रिकेट फैंस को गणेश चतुर्थी पर 3000 वाली टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर
मोहाली। आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक दिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने डे-नाइट के इस मैच की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

खास बात यह है बुधवार के लिए गणेश चतुर्थी के मौके पर ₹3000 वाली टिकटों में एक के साथ एक फ्री का ऑफर लगा दिया गया है। हालांकि यह स्कीम 1000, 10000 और 20000 वाली टिकट पर लागू नहीं होगी। यह स्कीम केवल ऑफलाइन टिकट सेल पर ही रहेगी।
यह ऑफर आइसीआइसीआइ बैंक के मोहाली में फेस 7 सेक्टर 67 चंडीगढ़ में सेक्टर 9 सेक्टर 17 सेक्टर 35 पंचकूला में सेक्टर 16 और सेक्टर 20 की ब्रांचों में उपलब्ध होगी। इसी के साथ मीना बाजार होटल अरोमा पीसीए काउंटर गेट नंबर 2 अगर पीसी अकाउंट गेट नंबर 2 ए में भी ऑफर वाले टिकट्स उपलब्ध रहेंगे।
पीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने बताया कि दोनों टीमों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। दर्शकों को सुखद अनुभव के लिए पीसीए स्टेडियम मोहाली में बुनियादी ढांचे को भी बेहतर विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement