Cooch Behar Trophy Match: Meghalaya collapsed for 218 runs, Chandigarh scored 38/1-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:13 pm
Location
Advertisement

कूच बिहार टाफी मैच: मेघालय 218 रनों पर ढेर, चंडीगढ़ ने बनाये 38/1

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 7:12 PM (IST)
कूच बिहार टाफी मैच: मेघालय 218 रनों पर ढेर, चंडीगढ़ ने बनाये 38/1
चंडीगढ़। युवराज और ईशान कीे घातक गेंदबाजी के समक्ष मेघालय ने चंडीगढ़ विरुद्ध पीसीए मोहाली में खेले जा रहे कूच बिहार टाफी मैच के पहले ही दिन 218 रनों पर जल्द घुटन टेक दिए। चंडीगढ़ ने टास जीतकर मेघालय को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

मंथन (80) और आरएस राठौड़ (59) की अर्धशतक की बदौलत मेघालय ने अपने स्कोर को 200 के पार लगाया। जबकि कोई अन्य बल्लेबाज 16 के स्कोर को भी लांघ नहीं पाया। युवराज (4/43) और ईशान (4/49) ने चार चार विकेट चटकाये।
चंडीगढ़ ने अपनी खराब शुरुआत के साथ कप्तान बलराज सिंह (0) को विकेट सस्ते में गवांया। दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ टीम अक्ष राणा (25) और रणविजय सिंह (13) की मदद से 38/1 रन बनाये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement