चंद्रशेखर आज़ाद टी-20 टूर्नामेंट का जोरदार आगाज़, 17 दिनों तक होगी रोमांचक जंग

मुख्य अतिथि यूटी प्रशासन के मुख्य सचिव राजीव वर्मा (IAS), चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला, सचिव (खेल) प्रेरणा पुरी (IAS), निदेशक (खेल) सौरभ अरोड़ा, उत्पाद शुल्क एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह, यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. रुपेश सिंह ने उद्घाटन समारोह में शिरकत की।
राजीव वर्मा ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेल भावना, टीम वर्क और एकता का प्रतीक है, जो ट्राईसिटी के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा।" वहीं, मेयर हरप्रीत कौर ने इसे क्रिकेट, संस्कृति और समुदाय को जोड़ने वाला आयोजन बताया।
अगले सीजन में प्लेयर ऑक्शन होगा
यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि यह टूर्नामेंट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आयोजित किया जा रहा है और भविष्य में इसे और मजबूत बनाने के लिए प्लेयर्स ऑक्शन की प्रक्रिया जोड़ी जाएगी। उन्होंने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और गली क्रिकेट की परंपरा को बनाए रखने की भी बात कही।
टूर्नामेंट के सभी मैचों में प्रवेश निःशुल्क होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखी जा सकेगी। इस अवसर पर यूटीसीए महासचिव देवेंद्र शर्मा, सीए आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविंद्र सिंह, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रिकृत सराय, आर्यस ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ. अंशु कटारिया समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
