Champs Cricket Academy beat SWS Academy by 36 runs, Vivaan Garg was the man of the match-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 8:07 pm
Location
Advertisement

चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एसडब्लयूएस अकादमी को 36 रन से हराया, विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच रहे

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 11:21 PM (IST)
चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एसडब्लयूएस अकादमी को 36 रन से हराया, विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच रहे
पंचकूला। ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एस.डब्ल.यू.एस. क्रिकेट अकादमी को 36 रन से हराकर फर्स्ट बाबा बालक नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ज की।
मुकाबले में चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। जिसमें विवान ने 49 रनों की पारी खेली। एसडब्लयूएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गौरवित ने 36 रन देकर 3 विकेट व आदित्य ने 3 विकेट झटके। जवाब में एसडब्लयूएस क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 29.1 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें व्योम चौधरी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।
विजेता टीम की तरफ से वर्तेश ने 20 रन देकर 2 विकेट तथा विवान ने 1 विकेट झटके। विेजेता टीम की विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच बने। विवान ने बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटका।
दूसरे मैच में नरेन्द्र वालिया क्रिकेट अकादमी ने सीडबल्यूएन अकादमी को 2 विकेट से पराजित किया। सीडबल्यूएन ने अकादमी पहले खेलते हुए 30 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 147 रन बनाए। जिसमें रिशान ने 55 रन व संभव ने 36 रनों की पारी खेली। जवाब में नरेन्द्र वालिया क्रिकेट अकादमी की टीम 25.2 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 148 रन बनाए। जिसमें अभयजोत ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement