Century scored at number 3, Surya told how Tilak Verma turned words into action?-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:08 pm
Location
Advertisement

नंबर 3 पर जड़ा शतक, सूर्या ने बताया तिलक वर्मा ने कथनी को करनी में कैसे बदला?

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 नवम्बर 2024 11:15 AM (IST)
नंबर 3 पर जड़ा शतक, सूर्या ने बताया तिलक वर्मा ने कथनी को करनी में कैसे बदला?
नई दिल्ली । सेंचुरियन टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सुरेश रैना के नाम था। हालांकि, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देख हर कोई हैरान था। सबके मन में सवाल भी उठा होगा कि मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में कैसे? इसके पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है जिसका खुलासा मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया।


सूर्या के मुताबिक नंबर 3 पर खेलने का फैसला खुद इस युवा बल्लेबाज का था, उसने खुद से आगे बढ़कर कप्तान से ये मौका मांगा था।

तीसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्या ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है। मैच के बाद उन्होंने पहले तिलक की तारीफ करते हुए कहा, ''उनको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे लगता है कि मेरा काम आसान हो गया है।"

दरअसल, सूर्या ने बताया कि तिलक वर्मा ने दूसरे मैच के बाद उनसे अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की। तिलक ने कहा मुझे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका दीजिए। जिसके बाद उन्होंने तिलक को खुद को साबित करने का मौका दिया।

भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, "मेरे हिसाब से हम सही दिशा में चल रहे हैं। मुझे खुशी है कि तिलक ने मौके को अच्छे से भुनाया है। जो कहके गया था वो करके दिखाया है।"

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए। 191.07 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। तिलक वर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा।

उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 219 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में, मेजबान टीम 208 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 11 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया।

सीरीज में भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछड़ गई है लेकिन यहां पर चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के पास चार मैच की सीरीज में बराबरी का मौका है। दूसरी ओर भले ही भारत को अजेय बढ़त हासिल हो गई हो लेकिन उसे इस सीरीज को जीतने के लिए अंतिम मैच जीतना होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement