Century-maker Devang Kaushik and all-rounder Gurinder Singh shine, Chandra Shekhar Azad T20 tournament gets off to a great start-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 17, 2025 10:02 am
Location

शतकवीर देवांग कौशिक और ऑलराउंडर गुरिंदर सिंह चमके, चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 7:30 PM (IST)
शतकवीर देवांग कौशिक और ऑलराउंडर गुरिंदर सिंह चमके, चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत
तलानोआ टाइगर्स और वाइल्डवुड वॉरियर्स ने जीते शुरुआती मैच


चंडीगढ़/पंचकूला। तलानोआ टाइगर्स और वाइल्ड वुड वॉरियर्स ने अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट की रोमांचक शुरुआत की। टूर्नामेंट के पहले ही दिन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली जिसमे टाइगर्स ने हीम्स हॉक्स के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टूर्नामेंट का पहला शतक देवांग कौशिक के बल्ले से निकला, जिन्होंने महज 46 गेंदों में नाबाद 106 रन जड़े।

उनकी पारी में आठ चौके और नौ लंबे छक्के शामिल थे। उनके पार्टनर अर्जुन आज़ाद (44) ने बेहतरीन साथ दिया और टीम ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले, हीम्स हॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 157/5 रन बनाए, जिसमें नेहल पजनी (45) शीर्ष टॉप रहे। टाइगर्स के कप्तान राज अंगद बावा (2/21) ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजी टीम पर अंकुश लगाया।इस से पूर्व, दिन के पहले मैच में वाइल्डवुड वॉरियर्स के कप्तान गुरिंदर सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उनकी टीम को मनोहर मेवरिक्स पर 74 रनों की शानदार जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 160/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें कुणाल महाजन (48) और नाबाद गुरिंदर सिंह (25) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरी ओर, भगमेंदर लाठर (4/32) ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। जवाब में, मेवरिक्स के ओपनरों दुष्यंत थम्मन (26) और अभिजीत गर्ग (23) ने छठे ओवर तक 50/0 स्कोर के स्कोर के बावजूद भी टीम सिरे को अंजाम नहीं दे सकी और गुरिंदर सिंह (4/27) के घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 16वें ओवर में 88 रनों पर ढेर हो गई।

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी भरत भूषण भारती और यूटी के खेल निदेशक सौरभ अरोड़ा ने ‘मैन ऑफ द मैच’ विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान यूटीसीए के चेयरमैन संजय टंडन और टूर्नामेंट अध्यक्ष डॉ. रुपेश सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement