Advertisement
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना

जयपुर। ऑल इंडिया फैडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट वाराणसी में 26 से 29 मार्च तक होगा। इसमें राजस्थान कैरम की टीम भाग लेगी।
राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि रमजान में रोजेदारों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की कैरम टीम में परिवर्तन किया गया है। अब पुरुष टीम इस प्रकार होगी- पवन कुमार सेठी, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार भार्गव और गौतम पंवार। टीम के मैनेजर गणेश नारायण होंगे।
सूरज खत्री के अनुसार महिला टीम इस प्रकार होगी। अनीता बागड़ी, प्रोफ़ेसर डॉ लक्ष्मी ठाकुर, नीता कोठारी तथा अदिति कोठारी। महिला टीम के मैनेजर प्रवीण कोठारी होंगे। दोनों टीमें आज वाराणसी के लिए रवाना हो गई है।
राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि रमजान में रोजेदारों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की कैरम टीम में परिवर्तन किया गया है। अब पुरुष टीम इस प्रकार होगी- पवन कुमार सेठी, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार भार्गव और गौतम पंवार। टीम के मैनेजर गणेश नारायण होंगे।
सूरज खत्री के अनुसार महिला टीम इस प्रकार होगी। अनीता बागड़ी, प्रोफ़ेसर डॉ लक्ष्मी ठाकुर, नीता कोठारी तथा अदिति कोठारी। महिला टीम के मैनेजर प्रवीण कोठारी होंगे। दोनों टीमें आज वाराणसी के लिए रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
