Bayern Munich beat Mainz to enter quarter-finals of German Cup-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 2:05 pm
Location
Advertisement

बायर्न म्यूनिख ने मेंज को हराकर जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 फ़रवरी 2023 2:10 PM (IST)
बायर्न म्यूनिख ने मेंज को हराकर जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
बर्लिन (जर्मनी) | पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को जर्मन कप के अंतिम 16 मुकाबले में मेंज के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। जर्मन ने शुरूआत से ही बागडोर संभाली और शुरूआती चरणों में किंग्सले कोमन और जमाल मुसियाला की बदौलत मौके बनाए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बायर्न ने 17वें मिनट में एक गोल किया, जब जोआओ कैंसिलो ने गेंद को दूर ले जाने की कोशिश की और मैक्सिम एरिक चौपो-मोटिंग ने बाएं पैर से गोल दागा।

नगेल्समैन ने आगे कहा, "मेंज एक शानदार टीम है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी इस बात से हैरान थे कि हम पहले हाफ में कितने आक्रामक तरीके से खेले।"

मेंज के खेल निदेशक मार्टिन श्मिट ने कहा, बायर्न ने स्पष्ट रूप से पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। अगर हम पहले हाफ में भी वैसा ही खेले होते जैसा हमने दूसरे में किया, तो हम बायर्न का सामना करने में सक्षम होते।

वहीं, लीपजि़ग ने हॉफेनहाइम को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement