Badminton Mahasamaar from November 9 at JJT University: West Zone Inter University Badminton Tournament 2024-25 organized in the university-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:53 pm
Location
Advertisement

जेजेटी यूनिवर्सिटी में 9 नवम्बर से बैडमिंटन का महासमर : यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 4:42 PM (IST)
जेजेटी यूनिवर्सिटी में 9 नवम्बर से बैडमिंटन का महासमर : यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन
झुंझुनूं। जिले चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (महिला वर्ग) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 09 नवम्बर को और समापन 13 नवम्बर को होगा।श्विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा। जिसमें पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेगीं।

प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को मिली है उन्होंने बताया की वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 09 नवम्बर को सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होगा।
आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया की इस टूर्नामेंट को लेकर विभिन्न कमेंटियों का गठन किया गया है तथा टूर्नामेंट की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। इस महिला वर्ग के वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र की लगभग 100 यूनिवर्सिटी की लगभग 500 बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रही हैं। कुल चार पूल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में पिछले वर्ष के वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (महिला वर्ग) टूर्नामेंट की टॉप चार टीमों को सुपर सीडिंग दी गई है। ये चार टीम चारों पूल की विजेता टीमों के साथ सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।
सुपर सीडिंग वाली चार टीम निम्न हैं:
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ,
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इन्दौर
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, वड़ोदरा

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए इस खेल आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने इस बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement