Advertisement
ऑस्ट्रेलियन ओपन: स्थानीय वाइल्डकार्ड कुब्लर-हिजीकाता पुरुष युगल फाइनल में

मेलबर्न | ऑस्ट्रेलिया की वाइल्डकार्ड जोड़ी जैसन कुब्लर और रिंकी हिजीकाता ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष वर्ग के युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कुब्लर और हिजीकाता ने गुरूवार को आठवीं सीड जोड़ी स्पेन के मार्सेलो ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को सेमीफाइनल में 6-4, 6-2 से हराया।
29 वर्षीय कुब्लर और 21 वर्षीय हिजीकाता इस टूर्नामेंट से पहले कभी एक साथ नहीं खेले थे लेकिन फाइनल तक के सफर मैं उन्होंने 7 टॉप 20 खिलाड़ियों और तीन वरीय जोड़ियों को लुढ़काया है।
वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली छठी ऑस्ट्रेलियाई टीम बन गयी है।
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का फाइनल में मोनाको-पोलिश जोड़ी ह्यूगो नयस और जान जिलिंस्की से मुकाबला होगा। यदि वे जीतते हैं तो यह खिताब जीतने वाली दूसरी वाइल्ड कार्ड जोड़ी बनेंगे। थानासी कोकिनाकिस और निक किर्गियोस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली जोड़ी थे।(आईएएनएस)
कुब्लर और हिजीकाता ने गुरूवार को आठवीं सीड जोड़ी स्पेन के मार्सेलो ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को सेमीफाइनल में 6-4, 6-2 से हराया।
29 वर्षीय कुब्लर और 21 वर्षीय हिजीकाता इस टूर्नामेंट से पहले कभी एक साथ नहीं खेले थे लेकिन फाइनल तक के सफर मैं उन्होंने 7 टॉप 20 खिलाड़ियों और तीन वरीय जोड़ियों को लुढ़काया है।
वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली छठी ऑस्ट्रेलियाई टीम बन गयी है।
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का फाइनल में मोनाको-पोलिश जोड़ी ह्यूगो नयस और जान जिलिंस्की से मुकाबला होगा। यदि वे जीतते हैं तो यह खिताब जीतने वाली दूसरी वाइल्ड कार्ड जोड़ी बनेंगे। थानासी कोकिनाकिस और निक किर्गियोस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली जोड़ी थे।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
