Australia beat Zimbabwe by five wickets-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:34 am
Location
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया

khaskhabar.com : रविवार, 28 अगस्त 2022 3:02 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया
टाउंसविल । कैमरून ग्रीन (33 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी और ओपनर डेविड वार्नर (57) के अर्धशतक तथा स्टीव स्मिथ (नाबाद 48) की संयमित पारी से ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को रविवार को पहले वनडे में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 47.3 ओवर में कुल 200 रन पर समेट दिया और फिर 33.3 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। ग्रीन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने जब जीत हासिल की तो उस समय तक 99 गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं।

जिम्बाब्वे की तरफ से वेस्ले मधेवीरे ने 91 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रन बनाये जबकि ओपनर तड़िवनाशे मारुमानी ने 45 रन का योगदान दिया। कप्तान रेजिस चकाब्वा ने 33 गेंदों में 31 रन बनाये और अपनी टीम को 200 तक पहुंचाया। ग्रीन के पांच विकेट के अलावा स्पिनर एडम जम्पा ने 57 रन पर तीन विकेट हासिल किये।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर ने 66 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाये जबकि स्मिथ ने 80 गेंदों पर छह चौकों के सहारे नाबाद 48 रन की पारी खेली। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र नौ गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 32 रन बनाये। जिम्बाब्वे की तरफ से रायन बर्ल ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से 10 अंक मिले। सीरीज का दूसरा मैच 31 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement