Advertisement
अमित शाह ने महिला अंडर-19 टीम को टी20 विश्व के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी

नई दिल्ली | महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। पूरा देश महिला टीम को बधाई दे रहा है। इसी मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड को हराकर अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने पर शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई। शाह ने कहा कि टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
--आईएएनएस
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड को हराकर अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने पर शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई। शाह ने कहा कि टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
