यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान जाने की जानकारी से उसके पिता ने किया इनकार,ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार की रात ज्योति को पुलिस लेकर घर आई थी और कुछ कपड़े लेकर यहां से गए।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान ज्योति के पिता ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि ज्योति क्या करती थी। उन्होंने कहा कि वह कभी भी आर्थिक रूप से घर में मदद नहीं करती थी, भाई के पेंशन से घर का गुजारा चलता है। हिसार से किसी अन्य के वीडियो बनाने में ज्योति की मदद करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि हिसार का कोई भी व्यक्ति उसके साथ वीडियो बनाने में नहीं लगा हुआ था।
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हिसार
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
