youth trapped in canal after Blue whale game task in philibhit -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 3:14 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

ब्लू व्हेल गेम में फंसे युवक ने नहर में लगा दी छलांग

khaskhabar.com : बुधवार, 03 जनवरी 2018 1:42 PM (IST)
ब्लू व्हेल गेम में फंसे युवक ने नहर में लगा दी छलांग
पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली इलाके में ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में नहर में कूदकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।


आसपास के लोगों ने नहर में डूब रहे युवक को बचा लिया है और परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।

पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बमनपुरी के रहने वाले युवक रोहित गुप्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में हरदोई ब्रांच नहर के हल्दीड़ेंगा पुल से कूदकर जान देने का प्रयास किया।

राहगीरों ने नहर में कूदकर युवक को बचा लिया। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है।

राहगीरों ने बताया कि बाइक पर सवार युवक को जब नहर से निकाला गया तो वह ब्लू-ब्लू बुदबुदा रहा था। उसके मोबाइल में बलूव्हेल गेम भी लगा हुआ था। सूचना के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने साथ उसे घर ले गए हैं।

इस पूरे मामले में परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। वहीं थाना माधोटांडा के प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार ने बताया मौखिक सूचना प्राप्त हुई है, लिखित में शिकायत होने पर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement