Advertisement
ब्लू व्हेल गेम में फंसे युवक ने नहर में लगा दी छलांग
आसपास के लोगों ने नहर में डूब रहे युवक को बचा लिया है और परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।
पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बमनपुरी के रहने वाले युवक रोहित गुप्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में हरदोई ब्रांच नहर के हल्दीड़ेंगा पुल से कूदकर जान देने का प्रयास किया।
राहगीरों ने नहर में कूदकर युवक को बचा लिया। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है।
राहगीरों ने बताया कि बाइक पर सवार युवक को जब नहर से निकाला गया तो वह ब्लू-ब्लू बुदबुदा रहा था। उसके मोबाइल में बलूव्हेल गेम भी लगा हुआ था। सूचना के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने साथ उसे घर ले गए हैं।
इस पूरे मामले में परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। वहीं थाना माधोटांडा के प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार ने बताया मौखिक सूचना प्राप्त हुई है, लिखित में शिकायत होने पर जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement