Youth should have laptops, appointment letters and medals in their hands, not weapons: Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 6:09 pm
Location
Advertisement

युवाओं के हाथों में लैपटॉप, नियुक्ति पत्र और मैडल होने चाहिए, हथियार नहीं : मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : शनिवार, 25 मार्च 2023 08:30 AM (IST)
युवाओं के हाथों में लैपटॉप, नियुक्ति पत्र और मैडल होने चाहिए, हथियार नहीं : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि राज्य को अफगानिस्तान बनाने की पंजाब विरोधी ताकतों के नापाक मंसूबों को नाकाम करके एक प्रगतिशील, शांतमयी और खुशहाल राज्य बनाया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बाँटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे धर्म प्रचारकों का राज्य और यहाँ के लोगों के साथ कोई लेना-देना नहीं है। यह नेता सिर्फ़ राज्य की अमन-शांति को भंग करना चाहते हैं। पंजाब और इसके लोगों के दुश्मन इन नेताओं के ऐसे मंसूबों को किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहाकि दूसरे परिवारों के पुत्रों को हथियार उठाने का उपदेश देना बहुत आसान है। परन्तु ऐसे प्रचारक जब कड़वी हकीकतों का सामना करते हैं तो इन बातों से भाग जाते हैं। पंजाबियों को ऐसे कथित प्रचारकों के विचारों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। जिनकी राज्य और यहाँ के लोगों के साथ कोई जज़्बाती सांझ नहीं है। इन नेताओं का एकमात्र मकसद अपने दंगाई विचारों द्वारा राज्य की अमन-शांति भंग करना है। राज्य सरकार हर कीमत पर पंजाब में शांति, सदभावना और भाईचारक सांझ को बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध है। युवाओं को धर्म के नाम पर चलाईं जा रही सांप्रदायिक फ़ैक्ट्रियों का कच्चा माल नहीं बनने दिया जाएगा।
उन्होंने कहाकि आज शिक्षा का युग है और विश्वभर में ज्ञान और महारत वाले लोग पहचाने जाते हैं। राज्य सरकार पंजाब में शिक्षा को प्रफुल्लित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहाकि वे युवाओं के हाथों में किताबें, लैपटॉप, नौकरियाँ, मैडल और तरक्की देखना चाहते हैं। यह नेता युवाओं को हाथों में हथियार उठाने के लिए कहकर उजाड़ना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहाकि वह न सिर्फ़ लोगों का दिल जीत कर सरकार बनाना जानते हैं, बल्कि वे सरकार को प्रभावशाली ढंग के साथ चलाना भी जानते हैं। यदि यह नेता सोचते हैं कि वह लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बाँट सकते हैं तो वह सरासर गलत हैं। क्योंकि अमन पसंद पंजाब निवासी ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। वह पंजाब को प्रगतिशील, शांतमयी और खुशहाल राज्य बना कर लोगों का विश्वास बरकरार रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement