Youth dies due to electric shock in Bharatpur, body remained in the field overnight-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 5:00 am
Location
Advertisement

भरतपुर में करंट लगने से युवक की मौत, रातभर शव खेत में पड़ा रहा

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 6:24 PM (IST)
भरतपुर में करंट लगने से युवक की मौत, रातभर शव खेत में पड़ा रहा
भरतपुर। जिले के गहनौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक को खेत में पानी देने के दौरान करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शिशुपाल (28) के रूप में हुई है।


घटना के बारे में शिशुपाल के पिता सुमेरा ने बताया कि शिशुपाल खाना खाने के बाद रात करीब 9 बजे खेत में पानी देने के लिए गया था। घर में सभी लोग सो गए थे, और किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि शिशुपाल खेत से वापस आया या नहीं।

सुबह 4 बजे जब घर की बिजली चली गई, तो परिवार के सदस्य उठे और शिशुपाल को घर में ढूंढा, लेकिन वह घर में नहीं था। चिंतित परिवार ने शिशुपाल को खेत में ढूंढने का फैसला किया। वहां खेत में बिजली के खंभे के पास शिशुपाल का शव पड़ा हुआ था।

परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि शिशुपाल की मौत बिजली के खंभे में आई अर्थ की वजह से करंट लगने से हुई है। खेत में लगे इस पिलर के कारण युवक की करंट से मौत हो गई।

यह घटना क्षेत्र में बिजली के खंभों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती है, जहां ऐसे हादसों को रोका जा सकता था यदि उचित सावधानियां बरती जातीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement