200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक...कार्रवाई की मांग को लेकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

गाजीपुर। जमानिया थाना क्षेत्र के ढढ़नी भानमल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक का आरोप है कि तालाब से जबरन मछली निकालने की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज होकर उसने ये कदम उठाया।
गाजीपुर के ढढ़नी भानमल गांव का ये नज़ारा उस वक्त देखने को मिला, जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि युवक दारोगा बिंद गांव के एक तालाब की देखरेख करता है। हाल ही में तालाब से कुछ लोगों ने जबरन मछली निकाल ली थी। युवक ने इस मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से नाराज होकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कार्रवाई की मांग करने लगा।
"युवक की शिकायत पर पुलिस ने पहले ध्यान नहीं दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब जांच शुरू कर दी गई है।"
करीब एक घंटे तक टावर पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गर्मी के इस मौसम में 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ना खुद जान जोखिम में डालने जैसा है। फिलहाल पुलिस युवक की शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दे रही है, मगर सवाल यही है कि आखिर थाने में पहली बार उसकी बात क्यों नहीं सुनी गई?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गाजीपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
