khaskhabar.com: रविवार, 25 दिसम्बर 2016 09:55 AM (IST)
देवरिया। अपराधियों के विरुद्ध सख्त हुई देवरिया पुलिस को कल रात भटवलिया चौराहा पर 10:30 बजे उस समय सफलता मिली जब शहर में चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के लाल रंग की मोटर साइकिल आती दिखाई दी। जिस पर तीन लोग सवार थे।
मोटर साइकिल को रोकने पर वह भगाने के फ़िराक में थे। पुलिस ने मुस्तेदी से इन तीनों युवकों को रोक लिया। बिना नंबर के मोटर साइकिल के आगे नंबर प्लेट पर सपा पार्टी के लोगो में ज़िला सचिव लिखा हुआ था। [@ खत्म होगी कैश की किल्लत, 500 के नोट की छपाई 3 गुना बढाई]