Advertisement
युवा एवं महिलाएं संभालेंगी 8-8 बूथों की जिम्मेदारी, 1 बूथ पर दिव्यांगजन कराएंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि अमरपुरा, राउप्रावि लोदा (दायां भाग), राउमावि कडूणी, राउमावि वडावली (दायां भाग), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय निम्बोदा (बायां भाग), राउमावि सल्लाड़ा (दायां भाग), राजकीय बालिका उमावि सलूम्बर तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी चौक सलूम्बर (बायां भाग) को डेडिकेटेड महिला मतदान केंद चिन्हित किया है। इन बूथों पर मतदान की समस्त जिम्मेदारी महिला कार्मिकों द्वारा निभाई जाएगी।
इसी प्रकार राउमावि गातौड (बायां भाग), राजकीय बालिका उमावि उथरदा (दायां भाग), राउमावि गुडेल (बायां भाग), राउमावि सु खेड़ा (दायां भाग), राउमावि सेपूर (बायां भाग), राउमावि परसाद (बायां भाग), राजकीय उमाशंकर भट्ट उमावि ईन्टाली खेड़ा (बायां भाग) तथा राउप्रावि खींरावाड़ा युवा मतदान केंद्र रहेंगे। इन बूथों पर 40 वर्ष से कम आयु के युवा कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। वहीं राउमावि सलूम्बर (दायां भाग) दिव्यांग मतदान केंद्र रहेगा। इसमें निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने वाली पूरी टीम में दिव्यांगजन कार्मिक शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement