Young man stabbed to death for applying color in Bijnor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:17 pm
Location
Advertisement

बिजनौर में रंग लगाने पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 मार्च 2023 2:30 PM (IST)
बिजनौर में रंग लगाने पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में 22 वर्षीय एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़वाला जमनावाला में बुधवार दोपहर हुई। 22 वर्षीय आकाश होली खेल कर रहा था। इसी दौरान उसने एक युवक पर रंग लगा दिया। इस पर उनके बीच तीखी बहस हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने आकाश को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने मामला सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस घायल आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिजनौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. प्रवीण रंजन ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

हल्दौर थाना प्रभारी (एसएचओ) उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी रवि कुमार, मोहन, रोहित, और अनुज खिलाफ आईपीसी की धारा 34 (सामान्य इरादे), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (अपमानजनक भाषा), 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement