Advertisement
जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली, दूर के भाई पर आरोप
गोली सीने में लगकर पीठ से पार हो गई है। गंभीर हालत में युवक को ग़ाज़ियाबाद के अस्पताल रेफर किया गया है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मकरेडा के आर्यन पुत्र अशोक का परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार शाम को मोदीनगर की चूना भट्टी में रहने वाले दूर के रिश्ते के भाई ने काल कर आर्यन को बुलाया। रात करीब पौने आठ बजे आर्यन चूना भट्टी कालोनी में पहुंचा।
आरोप है कि भाई ने पिस्टल से आर्यन पर फायर कर दिया। आर्यन जान बचाकर भागा, तो आरोपित ने फिर फायर किया। गोली आर्यन के सीने में दाहिने तरफ लगी। खून से लथपथ हालत में वहां से भागकर आर्यन बस स्टैंड चौकी तक पहुंचा और सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस आनन फानन में आर्यन को अस्पताल लेकर पहुंची। मोदीनगर पुलिस थाने से मौके पर पहुंची और आर्यन के परिजनों को सूचना दी। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए आर्यन को ग़ाज़ियाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। जल्द आरोपितों की गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement