Yogesh Gurjar, active member of Mahakal gang 005 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:13 pm
Location
Advertisement

महाकाल गैंग 005 का सक्रिय सदस्य योगेश गुर्जर गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 10 जून 2023 7:56 PM (IST)
महाकाल गैंग 005 का सक्रिय सदस्य योगेश गुर्जर गिरफ्तार
भरतपुर। नव युवकों को अवैध हथियार बेचने, अवैध हथियार से फायर कर लोगों में गैंग का भय बनाकर खनन क्षेत्र और आमजन से वसूली करने के मामले में फरार चल रहे महाकाल गैंग 005 के सक्रिय सदस्य योगेश गुर्जर पुत्र गिलोल (25) निवासी हर नगर थाना रुदावल को थाना सदर पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 10 अप्रैल की रात मलाह गांव में महाकाल गैंग के सरगना लल्लू शूटर और साथियों ने वर्चस्व के लिए अमित गुर्जर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। पुलिस मामले में पूर्व में 25000 रुपये इनामी थाना रुदावल के हार्डकोर क्रिमिनल राजेश उर्फ अनुज उर्फ लल्लू शूटर और उसके गिरोह के सक्रिय सदस्यों मंगल, रवि और विकास उर्फ ब्रह्मानंद को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

इस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसपी कच्छावा द्वारा एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और सीओ ग्रामीण के सुपरविजन में एसएचओ अरुण कुमार की टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन और तकनीकी सहायता से शनिवार को बदमाश योगेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध पूर्व में फ़ायरिंग, जानलेवा हमला, लूट, डकैती इत्यादि के 5 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement