Advertisement
विदेशी नागरिकों को योग सिखाने में जुटे योग गुरु सुरेश शर्मा, योगाभ्यास कराया
योग के साथ-साथ निराश्रित बालकों को प्रतिदिन नि:शुल्क शिक्षण व्यवस्था के बारे में बताने पर पेरिस के जोसेफ मोंटू ने प्रसन्नता व्यक्त की। भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की प्रशंसा की और अपने देश में योग को आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया l इससे पूर्व अमेरिका के डेलिगेशन को योग का प्रशिक्षण दिया था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के अंदर छिपी हुई शक्तियों का जागरण कर प्रकाश करना योग की बड़ी उपलब्धि है। योग कार्यशाला में मोंटीक्यूलोस, जिनक्लि, साल्वी जॉन, टी मोंटी, चिंचोलिया, एफर्ट, लेक्सी ने योगकर योग के महत्व के बारे में जाना।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
दौसा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement