Yoga camp, cycle rally and painting competition will be organized on World Environment Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:49 pm
Location
Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा योग शिविर, साईकिल रैली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मई 2023 2:40 PM (IST)
विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा योग शिविर, साईकिल रैली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
कोटा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवाइरनोमेंट) के अन्तर्गत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कोटा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अमित सोनी ने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आम लोगों को पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करने की दिशा में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 4 जून को प्रातः 6 से 8 बजे डीसीएम श्रीराम लि. के प्रांगण श्री राम कला मंदिर श्रीराम नगर में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा डीसीएम श्रीराम लि. द्वारा अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, जोधपुर के तत्वावधान में निःशुल्क योग एवं ध्यान (सिद्धयोग) शिविर का आयोजन किया जा जाएगा। इसकी थीम मिशन लाइफ के अंतर्गत ‘‘योगा फॉर लाइफ’’ रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा साइक्लोट्रॉट्स साइक्लिंग सोसायटी व कोटा फन राइडर्स की सहभागिता से जनजागरूकता के लिए ‘‘साइक्लिंग फॉर लाइफ’’ थीम पर साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। इसमें लगभग 300 चालक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि साईकिल रैली यूआईटी ऑडिटोरियम से प्रारंभ होकर खड़े गणेश जी मंदिर, धर्मपुरा अंडरपास से सर्विस लेन लेते हुए नयागाँव अंडरपास, आरटीयू, सरस डेयरी, घटोत्कच सर्किल से होते हुए यूआईटी ऑडिटोरियम पर समाप्त होगी। रैली का समय प्रातः 6 से 7ः30 बजे तक रहेगा।

साईकिल रैली में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों का गूगल फार्म (https://forms.gle/PnsgcXwvHFLhBaQ6A) के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है, जिसमें अधिकतम संख्या 300 हो जाने पर पंजीयन स्वतः बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली के अंत में लक्की ड्रॉ से तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप साईकिलें भेंट की जायेगी तथा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट तथा पौधे भेंट किए जायंेगे।
उन्होंने बताया कि रैली के बाद मीना सामुदायिक भवन एवं अतिथिगृह अंहिसा सर्किल श्रीनाथपुरम् में ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी थीम मिशन लाइफ के अंतर्गत ‘‘लर्न फॉर लाइफ’’ रहेगी। यह प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीयंन कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 8ः30 से 9 बजे तक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को 45 मिनट की समय सीमा में बेहतर व स्वच्छ पर्यावरण के लिए अपनाये जा सकने वाली जीवनशैली, गतिविधि व कार्यों पर चित्रकारी करनी होगी। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की जायेगी, प्रथम वर्ग में 10 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी तथा द्वितीय वर्ग में 11 से 18 वर्ष आयु के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकेंगे। प्रतियोगिता में संख्या निर्धारित होने के कारण पहले पंजीकरण कराने वाले 150 प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। जो पूर्णतः फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर ही आधारित होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement