Yamunanagar: Unknown youth dies after being hit by train-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 8, 2024 2:59 pm
Location
Advertisement

यमुनानगर : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 3:49 PM (IST)
यमुनानगर : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
यमुनानगर। जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अज्ञात युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना स्टार्च मिल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक हुई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।


पुलिस के अनुसार, युवक के शव के पास कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी युवक को पहचानने से इंकार किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव विच्छेद गृह भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया 72 घंटे बाद की जाएगी।

रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बोध राज ने बताया कि शव के एक हाथ पर मुला लिखा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक सुबह के समय ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में शव कई हिस्सों में बंट चुका था, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement