Wrestler controversy: I am completely innocent, I have full faith in the Supreme Court - Brij Bhushan Sharan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 7:47 am
Location
Advertisement

पहलवान विवाद : मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं,मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है- बृजभूषण शरण

khaskhabar.com : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 10:29 AM (IST)
पहलवान विवाद : मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं,मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है- बृजभूषण शरण
नई दिल्ली। महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं।

उन्होंने कहा इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके (पहलवानों) आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement