Advertisement
घरेलू विवाद में तेजधार हथियार से किया पत्नी को घायल

बठिंडा। घरेलू विवाद के चलते आज यहां सुभाष बस्ती में पति ने पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार लछमी देवी व उसके पति डूंगर राम में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। तकरार इतनी बढ़ गई कि डूंगर राम ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई।
घर में मोजूद उनकी बच्ची ने डर के मारे घर से बाहर आ गई व उसने रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर मोहल्ला निवासी एकत्रित हो गये। महिला को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये फरीदकेाट मेडिकल कालेज व अस्पताल रैफर कर दिया गया।
लक्ष्मी देवी के जीजा प्रेम कुमार अनुसार डूंगर मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है तथा उनकी पहले अपनी पत्नी के साथ कोई तकरार नहीं हुई परन्तु आज न जाने इनमें किस बात को लेकर तकरार हो गई जिस कारण ऐसी नौबत आई। इस सम्बंध में सायं 8 बजे सम्पर्क करने पर थाना प्रभारी केनाल गुरदेव सिंह भल्ला का कहना था कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई तथा शिकायत आने पर आरोपी पर कारवाई जरूर की जायेगी।
घर में मोजूद उनकी बच्ची ने डर के मारे घर से बाहर आ गई व उसने रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर मोहल्ला निवासी एकत्रित हो गये। महिला को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये फरीदकेाट मेडिकल कालेज व अस्पताल रैफर कर दिया गया।
लक्ष्मी देवी के जीजा प्रेम कुमार अनुसार डूंगर मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है तथा उनकी पहले अपनी पत्नी के साथ कोई तकरार नहीं हुई परन्तु आज न जाने इनमें किस बात को लेकर तकरार हो गई जिस कारण ऐसी नौबत आई। इस सम्बंध में सायं 8 बजे सम्पर्क करने पर थाना प्रभारी केनाल गुरदेव सिंह भल्ला का कहना था कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई तथा शिकायत आने पर आरोपी पर कारवाई जरूर की जायेगी।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
