Advertisement
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को आयोजित होगी रन फॉर एन्वायरमेंट
जोधपुर । आगामी 5 जून को समूचे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा। उप वन संरक्षक एवं जिला पर्यावरण समिति के सचिव ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जोधपुर महानगर में पर्यावरण जन जागरूकता एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 5 जून को प्रातः 6:30 बजे से रन फॉर एन्वायरमेंट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह रैली संवित सर्किल से प्रारम्भ होकर एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पर समाप्त होगी। उन्होंने समस्त जोधपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण जागरुकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश दें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जोधपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement