देवरिया। माइक्रो फाइनेंस कंपनीयों द्वारा दिए गये
कर्ज वसूली एवं महिलाओं के उत्पीडन से तंग आ कर हजारों महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी कार्यालय का घेराव
किया | जिसमें महिला एकता शक्ति की अध्यक्ष मन्नू तिवारी ने महिलाओं के
उत्पीडन पर अपने इस आन्दोलन को उग्र रूप देते हुए देवरिया के माइक्रो
फाइनेंस कंपनी जनलक्ष्मी फायनेंशियल सर्विसेस व उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पर पहुंच कर उग्र प्रदर्शन कर
धरना दिया एवं ताला बंदी किया |माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओं के
उत्पीडन से तंग आ कर महिलाओं के जन समूह ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस का ताला
बंद कर अपनी मांग मनवाने के लिए नारे बाज़ी भी की | कुछ समय के लिए तो
देवरिया प्रशासन के हाथ पांव फुल गये की कहीं यह महिलाए उग्र रूप न ले ले क्यों की
प्रशासन की तरफ से इस धरने की कोई तैयारी नहीं की गई थी |
नोटबंदी को ऐसे रखा गया था सीक्रेट