Women wing of Kranti Sena organized Deepotsav and gave the message of environmental protection-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:19 am
Location
Advertisement

क्रांति सेना की महिला विंग ने दीपोत्सव का आयोजन कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

khaskhabar.com : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 2:33 PM (IST)
क्रांति सेना की महिला विंग ने दीपोत्सव का आयोजन कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना की महिला विंग की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने पंचपर्व के पावन अवसर पर दीपावली का दीपोत्सव धूमधाम से मनाया। लाला लाजपत राय चौक के पास स्थित क्रांति सेना मुख्यालय में सैकड़ों दीप जलाकर और मिठाइयां बांटकर इस महापर्व का स्वागत किया गया। पूनम चौधरी ने इस मौके पर सभी से अपील की कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त ढंग से मनाएं और पर्यावरण का ध्यान रखते हुए केवल ग्रीन पटाखों का उपयोग करें।

पूनम चौधरी ने लोगों को सलाह दी कि पटाखे जलाने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और घरों से दूर, खुले स्थान पर ही पटाखे चलाएं। इस आयोजन के माध्यम से क्रांति सेना की महिलाओं ने न केवल त्यौहार का आनंद साझा किया बल्कि समाज में शांति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने सभी से सुरक्षित और स्वच्छ दीपावली मनाने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement