Advertisement
महिलाओं को अन्य महिलाओं की तुलना अपने आप से नहीं करना चाहिए: अर्पणा

प्रतापगढ़ । शहर के आबकारी रोड अहिर मोहल्ले में आयोजित शिवपुराण में कथावाचक अर्पणा नागदा ने कहा कि गणेश जीवन में सहनशीलता आवश्यक है । महिलाओं को अन्य महिलाओं की तुलना अपने आप से नहीं करना चाहिए जिस घर में कल होता है, तो उस घर में लक्ष्मी नहीं पड़ती है । घर में रोजाना दीपक अगरबत्ती लगाना चाहिए। हर माता पिता को अपनी बेटी को यह समझना चाहिए कि ससुराल में अच्छे से रहे हो माता पिता को नाम रोशन करें । पुरुषों को कहा कि नारी का हमेशा सम्मान करो भोलेनाथ के पुत्र कार्तिक का जन्म उत्सव मनाया गया । वहीं कथा के सातवें दिन समाजसेवी किशोर छाबड़ा ने बताया कि कथा में गणेश जन्म एवं नानी बाई का महिला का मुंडन किया गया वर्णन किया गया। जिसमें एक से एक झांकी का मंचन किया गया कथा के सातवें दिन पूरे पंडाल में भक्ति में हुआ। वही इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन कमलेश डोशी, पार्षद उत्सव जैन आदि ने आरती कर धर्म का लाभ लिया।
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
