Advertisement
चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की हो गई मौत

प्रतापगढ़। जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानगढ के सरकोट गाँव में शनिवार को एक महिला की मोत हो गई। महिला को कुछ दिनों पहले ही नसबन्दी का आपरेशन करवाया गया था। जानकारी के अनुसार सरकोट निवासी देवी लाल मीणा की पत्नी सारदा बाई का नसबन्दी का आपरेशन दलोट चिकित्सालय में 24 दिसम्बर को कराया था। नसबन्दी के बाद शारदा बाई सरकोट अपने घर लाया गया। घर आने के बाद भी शारदा बाई की तबियत ठीक नही थी। जिसकी सुबह मोत हो गई। परिवार वालो ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
