Winter begins in Haryana, seasons first fog seen in Ambala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:05 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में सर्दी शुरू, अंबाला में दिखी मौसम की पहली धुंध

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 3:45 PM (IST)
हरियाणा में सर्दी शुरू,  अंबाला में दिखी मौसम की पहली धुंध
अंबाला। हरियाणा में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। मौसम की पहली धुंध आज अंबाला में देखने को मिली। सुबह-सुबह धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। रोड़ पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वही आमजन को इस मौसम में सांस लेने में भी खासी दिक्कत हो रही है। क्योंकि धुंध के साथ साथ हवा मैं पॉल्यूशन के चलते गले में जलन और खांसी हो रही है।

इस बार सर्दी का आगाज कुछ देरी से हुआ है और आज मौसम की पहली धुंध पड़ी है। सुबह-सुबह जहां रोड़ पर वाहनो की रफ्तार धीमी हुई वहीं इस धुंध में लोगों को अजीब सी स्मेल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि धुंध में हवा के साथ पॉल्यूशन के चलते लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश महसूस हो रही है।
सुबह-सुबह शेयर करने निकले लोगों और स्कूल जा रहे बच्चों का कहना है कि क्या आज मौसम की पहली धुंध पड़ी है लेकिन धुंध में अजीब तरह के स्मेल है जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है आंखों में जलन और गले में खराश हो रही है इसके कारण खांसी जुकाम हो रहा है हवा में पॉल्यूशन के चलते खांसी और जुकाम का वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement