Winners of literary and cultural competitions were awarded in MSJ College-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 17, 2025 10:04 am
Location

MSJ कॉलेज में पुरस्कृत हुए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025 6:48 PM (IST)
MSJ कॉलेज में पुरस्कृत हुए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं  के विजेता
भरतपुर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं एम.एस. जे. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एक समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरबीर सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश सोलंकी, कला संकाय की डीन डॉ. इला मिश्रा, प्रतियोगिता निर्णायक डॉ. उषा रानी शर्मा, डॉ. शकुन्तला मीना, डॉ. सरीता सिंह, डॉ. योगेश कुमारी मधुकर के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया गया। डॉ. गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की सरस वंदना की गई।
उन्होंने बताया कि आयुक्तालय के आदेश से सांस्कृतिक सप्ताह के तहत निबंध एवं शॉर्ट वीडियो निर्माण प्रतियोगिताएंँ विद्यार्थियों के मध्य कराई गई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगियों ने निर्धारित विषय 'अहिल्याबाई होलकर : सुशासन और वित्तीय प्रबंधन की अद्वितीय मिसाल' विषय पर बहुत ही उत्कृष्ट निबंध लिखे। उन्होंने बताया कि एम.ए. प्रीवियस की छात्रा तिन्शु शर्मा ने प्रथम तो एमए प्रीवियस के छात्र चिराग सक्सेना ने द्वितीय तथा एमएससी फाइनल की छात्रा शताक्षी पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह शॉर्ट वीडियो निर्माण प्रतियोगिता जिसका विषय 'सशक्त भारत के लिए वित्तीय साक्षरता : अहिल्याबाई होल्कर से प्रेरणा' रखा गया। इस प्रतियोगिता में एम.ए.फाइनल की छात्रा संगीता सैनी ने प्रथम स्थान तो बी.ए.तृतीय वर्ष की दिवी ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान बी.ए.प्रथम सेमेस्टर के छात्र आकाश ने प्राप्त किया।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पूर्व में 'महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम स्थान बी.ए. पार्ट तृतीय की नंदिनी सिंह ने,तो बी.ए. पार्ट तृतीय की ही सुश्री दिवी ने द्वितीय तथा तीसरा स्थान बी.ए.पार्ट सेमेस्टर प्रथम की सुश्री सोनम ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. हरबीर सिंह ने कहा कि सह शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है साथ ही इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश सोलंकी ने इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का लाभ नियमित विद्यार्थी ही ले सकते हैं। ये प्रतियोगिताएंँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभदायक हैं।
कला संकाय की डीन प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की साथ ही उन्होंने कहा की महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर उनका अनुकरण करना चाहिए। अतिथियों द्वारा सभी विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी मुखर होता है, साथ ही विषय का गहन अध्ययन करने से उनके अनुभव में वृद्धि भी होती है।
कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ. उषा रानी शर्मा, डॉ. राजेश्वरी मीणा डॉ. सरिता सिंह, डॉ. शकुंतला मीना, डॉ. बालकृष्ण शर्मा, योगेश कुमारी मधुकर के साथ ही प्रोफेसर डॉ. अशोक गोयल, डॉ. जे.के. गुप्ता, डॉ. अंजना शर्मा डॉ. कविता वर्मा आदि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। - प्रेस रिलीज।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement