Will those opposing the inauguration of the new Parliament House not contest the Lok Sabha elections: Vij-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 6:15 pm
Location
Advertisement

नए संसद भवन के उदघाटन का विरोध करने वाले क्या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगेः विज

khaskhabar.com : शनिवार, 27 मई 2023 6:46 PM (IST)
नए संसद भवन के उदघाटन का विरोध करने वाले क्या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगेः विज
चंडीगढ़। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे सांसदों एवं विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए शनिवार को उनसे सवाल किए।
विज ने जानना चाहा कि नए संसद भवन का जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं वह स्थाई है या अस्थाई। क्या अब वह कभी भी इस नए संसद भवन में नहीं आएंगे। क्या इस संसद भवन में आने के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे?
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री विज ने कहा कि क्या वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे जिसके कारण यह सदन में आकर बैठते हैं। जनता यह जानना चाहती है कि अब यह क्या करते हैं।
गौरतलब है कि नए संसद भवन का आगामी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाना है और इसी को लेकर विपक्षी दल इसके बहिष्कार की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement