Will repair GT Road To Chava-Samrala via Rupa, Bagli, Dehru road: ETO-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 8:36 am
Location
Advertisement

जीटी रोड To चावा-समराला वाया रूपा, बगली, देहरू सड़क को दुरुस्त करेंगेः ईटीओ

khaskhabar.com : बुधवार, 07 जून 2023 6:12 PM (IST)
जीटी रोड To चावा-समराला वाया रूपा, बगली, देहरू सड़क को दुरुस्त करेंगेः ईटीओ
चंडीगढ़। जीटी रोड टू चावा-समराला वाया रूपा, बगली, दहेरू रोड को जल्द ही मजबूत किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह हल्का खन्ना और समराला का बहुत महत्वपूर्ण और अधिक यातायात वाला मार्ग है। इस सड़क को 481.15 लाख रुपए की अनुमानित लागत से मजबूत करने का काम जल्द ही शुरू किया जा रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इस सड़क की कुल लंबाई 4.40 किमी और चौड़ाई 5.50 मीटर है। उन्होंने कहाकि यह सड़क जीटी रोड (एनएच-44) और चावा-समराला रोड (ओडीआर-56) को आपस में जोड़ती है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह सड़क पंजाब सरकार की 5054 आर.बी-10 योजना अधीन मंजूरी हो चुकी है। सड़क का काम पूरा होने के बाद 5 साल का रखरखाव भी इस परियोजना का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और टेंडर अलॉट होने के बाद यह प्रोजेक्ट 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रामीण सड़कों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कों को मजबूत करने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement