Will gold touch the 45000 level?-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:05 am
Location
Advertisement

क्या 45000 के स्तर को छुएगा सोना?

khaskhabar.com : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 12:25 PM (IST)
क्या 45000 के स्तर को छुएगा सोना?
नई दिल्ली। कोरोना के कहर के कारण वैश्विक बाजार में पीली धातु के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ गया है जिसके कारण सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सात साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है जबकि भारतीय बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। बीते सप्ताह देश के हाजिर बाजार में सोने का भाव 44,000 रुपये (जीएसटी के साथ) प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। ऐसे में देखना होगा कि क्या अल्पावधि में सोना 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ पाएगा।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले सप्ताह 1,651 डॉलर प्रति औंस तक उछला और कोरोना के प्रकोप के कारण निवेश के सुरक्षित साधन के तौर पर पीली धातु के प्रति निवेशकों का आकर्षण देखते हुए माना जा रहा है कि सोना आने वाले दिनों में 1,700 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ सकता है। ऐसे में अगर भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाए तो इसमें कोई अचरच नहीं होगा। कमोडिटी बाजार विश्लेषक भी सोने में अल्पावधि में 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में आई तेजी और घरेलू मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले आई कमजोरी से सोने के दाम को सपोर्ट मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अल्पावधि में सोने में 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ सकती है।

घरेलू बाजार में महंगी धातुओं में आई हालिया तेजी के बाद लिवाली कमजोर पड़ गई हालांकि शादी का सीजन जोर पकड़ने के पर मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वलेर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह 24 कैरट सोने का भाव 44,011 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया जबकि बिना जीएसटी के सोने का भाव 42,729 रुपये प्रति 10 ग्राम तक था।

आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी अंतर्राष्ट्रीय बाजार से प्रेरित है लेकिन ऊंचे भाव पर मांग कमजोर है। उन्होंने कहा कि महंगी धातुओं में आगे बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

वहीं, चांदी का भाव शुक्रवार को भारत के हाजिर बाजार में जीएसटी के साथ 50,046 रुपये प्रति किलो तक चला गया। कारोबारियों के अनुसार, सोने में आई तेजी से चांदी के भाव को भी सपोर्ट मिल रहा है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सोने का अप्रैल एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 652 रुपये यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 42,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

वहीं, चांदी का मार्च अनुबंध एमसीएक्स पर बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में 478 रुपये यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 48,376 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान चांदी 48,589 रुपये प्रति किलो तक उछली।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर शुक्रवार को सोने का मार्च अनुबंध 25.45 डॉलर यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 1,645.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान सोने को भाव 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

वहीं, चांदी का मार्च अनुबंध कॉमेक्स पर 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 18.45 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement