Will equip all senior secondary schools with state-of-the-art robotic labs: Aman Arora-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:59 pm
Location
Advertisement

सभी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को अति-आधुनिक रोबोटिक लैब्स से लैस करेंगे: अमन अरोड़ा

khaskhabar.com : शनिवार, 27 मई 2023 7:27 PM (IST)
सभी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को अति-आधुनिक रोबोटिक लैब्स से लैस करेंगे: अमन अरोड़ा
चंडीगढ़। पंजाब के रोजग़ार सृजन एवं कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि सुनाम विधानसभा हलके के सभी 18 सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को अति-आधुनिक रोबोटिक लैब्स के साथ लैस किया जा रहा है।
अरोड़ा शनिवार को सुनाम में शहीद उधम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) में स्थापित की गई रोबोटिक लैब का उद्घाटन करने के साथ-साथ बाकी 17 सीनियर सेकंडरी स्कूलों को भी लैब का सामान बाँटा। इसके अलावा सुनाम के शहीद उधम सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियाँ) और लडक़े एवं शहीद भाई मति दास सीनियर सेकंडरी स्कूल लोंगोवाल में जर्मन फर्म मिरैकल की मदद से तीन एक्स.आर. रिएलिटी लैब भी स्थापित की जा रही हैं।
अमन अरोड़ा ने कहाकि यह अति-आधुनिक रोबोटिक लैब्स और एक्स.आर. रिएलिटी लैब्स विद्यार्थियों को नवीनतम प्रौद्यौगिकी क्षेत्रों जैसे कि रोबोटिक्स, द इन्टरनेट ऑफ थिंग्ज़ (आई.ओ.टी.), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.), 3डी प्रिंटिंग, बेसिक्स ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करेंगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट सीखने के मनोरंजक तरीकों द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान के कौशल को और अधिक निखारने के लिए नवीनतम ढंग से सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सुनाम देश का भी पहला विधानसभा हलका है जिसने सभी सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को इन हाई-टेक और अति-आधुनिक लैब्स से लैस किया है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि इससे पहले राज्य सरकार ने 117 सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूलों को अपग्रेड करके ‘‘स्कूल्ज़ ऑफ एमिनेंस’’ (एस.ओ.ई.) की स्थापना की थी। स्कूल के प्रिंसिपलों को अपने अध्यापन के पेशेवर कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भी भेजा गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement