Will be completely sealed to the limits of NAWANSHAHAR-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:06 pm
Location
Advertisement

नवांशहर की सभी सीमाएं को किया जायेगा पूरी तरह से सील

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2017 8:19 PM (IST)
नवांशहर की सभी सीमाएं को किया जायेगा पूरी तरह से सील
नवांशहर। 4 फ़रवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव 2017 के मद्देनज़र अन्तिम 72 घंटों और 48 घंटों की रणनीति बनाते हुए जिले के समूह रिटर्निंग अफसरों के साथ मीटिंग की और उन से चुनाव तैयारियाँ और प्रबंधों का जायज़ा लिया। इस मौके जिला चुनाव अफसर ने बताया चुनाव से पहले की अन्तिम 72 घंटों दौरान ज़िलो में माहौल इस तरह का की जिले के सभी सीमाएं सील कर दीं जाएँ और कोई भी शरारती तत्व ज़िलो के शांत माहौल को ख़राब न कर सके। इस के इलावा नशे, पैसे और हर तरह के लोभ -लालच, जिन का प्रयोग वोटरों को प्रभावित करन के लिए हो सकती है, पर सख़्त निगाह रखी जाये। उन्होंने बताया की कि ज़िलो में 11 कंपनियाँ केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा में हैं और ज़िलो के 570 चुनाव बूथें पर ज़िला प्रशाशन स्वतंत्र और निष्पक्ष के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि 2 फरवरी की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद होते ही, ज़िलो में उम्मीदवारों की हिमायते करने पर आए बाहरी लोगो को ज़िले से बाहर जाना पड़ेगा । 2 फरवरी शाम 5 बजे से 4 फरवरी शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस के इलावा इलेक्ट्रानिक मीडिया के द्वारा इन 48 घंटों में, किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का चयन प्रचार करन, पैनल चर्चा करन या `एग्जिट पोल` करने पर भी मुकम्मल पाबंदी होगी और इस पर निगाह रखने के लिए`इलैक्शन मीडिया मोनिटरिंग सैल्ल` 24 घंटे कार्यशील हो जायेगा।

[@ डर्टी पॉलिटिक्स, विरोधी को मात देने के लिए किसी भी हद तक जाने से कोई गुरेज नहीं]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement