देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के बखरी बाजार के समीप
सोमवार को एक ही सायकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं पर सरेराह तेज़ाब फेंक घायल कर
मोटरसाइकिल से फरार होने वाले तीनों दोस्त हैं | जो एक ही लड़की से
एकतरफा प्यार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे | छात्रा
से करीबी संबंध बनाने में विफल सिरफिरे मनचलों ने एसिड अटैक से दिल की भड़ास
निकालने की नापाक कोशिश की | तीनों आरोपियों को वारदात के
बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे