क्या होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे.... तीन संभावनाएं?

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी-
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब मतगणना की घड़ी करीब आती जा रही है और सबके सामने बड़ा सवाल है कि- क्या होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे? इसे लेकर तीन संभावनाएं हैं.... एक- यदि कांग्रेस ज्यादा वोट लेने में कामयाब रही, तो बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनेगी। दो- यदि कांग्रेस को बहुत कम वोट मिले, तो आप की दिल्ली में सरकार बन सकती है और तीन- यदि कांग्रेस अपना वोट बैंक फिर से हासिल कर पाई, तो कांग्रेस की दिल्ली में सरकार बन सकती है।
एग्जिट पोल ने लगभग यह ऐलान कर ही दिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, लेकिन कई बार एग्जिट पोल बेदम निकले हैं, इसलिए किसी को भरोसा नहीं है कि एग्जिट पोल जैसे नतीजे आएंगे-ही-आएंगे। यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है, तो बीजेपी राहत की सांस लेगी, क्योंकि केंद्र में करीब 11 साल से बीजेपी सरकार होने के बावजूद, दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी लगातार हारती रही है।
यदि आप की सरकार नहीं बनी तो अरविंद केजरीवाल के सियासी भविष्य पर सवालिया निशान लग जाएगा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा की सत्ता के दम पर ही राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह बनाई है, इसके बाद उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में आने में लंबा वक्त लग जाएगा। कोई चमत्कार ही कांग्रेस को दिल्ली में सत्ता दिला सकता है, लेकिन कांग्रेस के लिए यह फायदे का नतीजा होगा।
यदि अरविंद केजरीवाल सत्ता में नहीं आते हैं, एक तो दिल्ली में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल बीजेपी ने नहीं, आम आदमी पार्टी ने किया था और कई अन्य राज्यों में भी अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को आप ने ही नुकसान पहुंचाया था। दूसरा- हरियाणा विधानसभा चुनाव का हिसाब बराबर हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि- मतगणना के बाद किसके सियासी सितारे बुलंद होते हैं?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
