Advertisement
एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, तापमान में गिरावट और हवा की गुणवत्ता में सुधार

इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया है और यह 'अति उत्तम' श्रेणी में पहुंच गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के कारण हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों का स्तर कम हुआ है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार आया है।
यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो 7 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि ह्यूमिडिटी 98 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच रहेगी। मौसम विभाग ने बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम की भविष्यवाणी की है। इसके बाद 8 और 9 अक्टूबर को तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है। इन दिनों ह्यूमिडिटी में कमी आएगी और आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा।
10 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक के दिनों में तापमान फिर से थोड़ा बढ़ेगा, जब अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 21-22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाने की संभावना है। हालांकि, इन दिनों भी आसमान साफ रहने की संभावना के साथ ही किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह सुहावना बना रह सकता है। विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी बदलाव की स्थिति में तुरंत जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल, एनसीआर के लोग इस बदलते मौसम और शुद्ध हवा का पूरा आनंद उठा रहे हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
नोएडा
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


