Advertisement
डब्ल्यूसीसी बनी विजेता, आखिरी बाॅल पर जीता मुकाबला

प्रतियोगिता का फाईनल मैच मेजबान टीम और वीवाईसी शांगो के बीच खेला गया। डब्ल्यूसीसी ने टॉस जीता और शांगो ने पहले बल्लेबाजी कर मेजबान टीम के समक्ष 134 रन का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम ने दसवें ओवर की आखिरी गेंद में 134 रन बनाकर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बाजी मारी। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही मेजबान टीम को 30 हजार रूपये की नगद राशि और ट्राॅफी, दूसरे स्थान पर रही टीम को 15 हजार रूपये नगद और ट्राॅफी, तीसरे स्थान पर ही टीम को 3 हजार रूपये और ट्राॅफी से पुरस्कृत किया गया। क्लब के प्रधान अजय और सचिव सुमीत ने प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज का खिताब कटगांव के विनोद, बेस्ट बेटसमैन शांगो के सुशील, बेस्ट बोलर कटगांव के सुमीत, बेस्ट फील्डर के खिताब से बॉबी को नवाजा गया।
इस मौके पर प्रदेश भाजयुमो मीडिया सह प्रभारी राज कुमार नेगी, पूर्व मंलाध्यक्ष निहाल चारस, कुलदीप नेगी, श्रवण चौबा, जगजीत बिष्ट, शंकर भगत नेगी, रणवीर नेगी, महावीर नेगी, सुजान नेगी, मनीश नेगी, शमशेर नेगी, अनिल नेगी, देवा कृष्ण, नंदेश नेगी, भगतोर सिंह, संतोष नेगी, रवि बिष्ट, पुष्पेंद्र नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।
इस मौके पर प्रदेश भाजयुमो मीडिया सह प्रभारी राज कुमार नेगी, पूर्व मंलाध्यक्ष निहाल चारस, कुलदीप नेगी, श्रवण चौबा, जगजीत बिष्ट, शंकर भगत नेगी, रणवीर नेगी, महावीर नेगी, सुजान नेगी, मनीश नेगी, शमशेर नेगी, अनिल नेगी, देवा कृष्ण, नंदेश नेगी, भगतोर सिंह, संतोष नेगी, रवि बिष्ट, पुष्पेंद्र नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
