WCC become winner, wins on final ball-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 12:08 am
Location
Advertisement

डब्ल्यूसीसी बनी विजेता, आखिरी बाॅल पर जीता मुकाबला

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 मई 2017 6:37 PM (IST)
डब्ल्यूसीसी बनी विजेता, आखिरी बाॅल पर जीता मुकाबला
भावानगर/किन्नौर। जिले की भावावैली के कटगांव में वांग महेश्वर क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित संदीप नेगी मैमारियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने पहले स्थान पर बाजी मारी जबकि वीवाईसी शांगो दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र की 30 टीमों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व भाजपा विधायक तेजवंत नेगी ने बतौर मुख्यतीथि के रूप में शिरक्त की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 41 हजार रूपये की नगद राशि भेंट की। इसके अलावा भावावैली के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने वांग महेश्वर क्रिकेट कल्ब को 60 हजार रूपये की राशि भेंट की। इस राशि को भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने प्रतियोगिता के समापन समरोह में पूर्व विधायक तेजवंत नेगी के हाथों से कल्ब के सदस्यों को प्रदान की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement