Water entered the houses due to the rise in the Galwa river-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:26 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

गलवा नदी में उफान से घरों में घुसा पानी

khaskhabar.com: गुरुवार, 25 जुलाई 2024 6:05 PM (IST)
गलवा नदी में उफान से घरों में घुसा पानी
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले में बुधवार शाम से ही लगातार रह रह का बारिश का दौर जारी है। विशेषकर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है। क्षेत्र में अब तक 90 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश के चलते गलवा नदी में उफान आ गया है। इसके चलते कई गांव का संपर्क चौथ का बरवाड़ा तहसील मुख्यालय से कट गया है। साथ हींक्षेत्र के एंचेर गांव में घरों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौथ माता बाईपास पर पुलिया के ऊपर पानी आने से चौथ माता जाने वाला मार्ग भो बंद हो गया है । जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बुधवार शाम से ही तेज बारिश का दौर जारी है। आज गुरुवार सुबह से क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई। जो रुक रूक कर लगातार जारी है । इसके चलते बलरिया तालाब पर भी चादर चल गई। इसके साथ ही चौथ माता सरोवर में भी 80% पानी की आवक हो चुकी है। तेज बारिश से क्षेत्र में बहने वाली गलवा नदी में पानी की आवक तेज हो गई है। जिसके चलते जगमोदा की पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण कई गांवो का संपर्क चौथ का बरवाड़ा तहसील एंव पंचायत मुख्यालय से कट गया है। साथ ही एंचेर गांव में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण घरों में पानी भरने से महिलाएं परेशान है। महिलाओं ने बताया कि यहां पर समय पर समुचित सफाई नहीं होने से बारिश में स्थिति खराब हो रही है। इसके साथ-साथ गांव में कीचड़ होने से और काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र में अभी भी लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement