Wanted accused arrested in 3 states in half a dozen cases of drug tablet smuggling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:41 pm
Location
Advertisement

नशीली टेबलेट की तस्करी के आधा दर्जन मामलों में 3 राज्यों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023 11:05 AM (IST)
नशीली टेबलेट की तस्करी के आधा दर्जन मामलों में 3 राज्यों में वांछित आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर। चौहटन थाना पुलिस की टीम ने विरात्रा मंदिर में दर्शन करने आए संदिग्ध बाबूलाल जाट पुत्र इशरा राम निवासी धोलानाडा आडेल थाना रागेश्वरी को गिरफ्तार कर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो बरामद की है। पूछताछ में आरोपी के नशीली टेबलेट के करीब आधा दर्जन मामलों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा वांछित होना सामने आया।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी नरपत सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ भूराराम के निर्देशन में एएसआई सुभान अली द्वारा मुखबिर की सूचना पर विरात्रा मंदिर में दर्शन करने आए संदिग्ध बाबूलाल जाट को गुजरात नंबर की एक संदिग्ध स्कॉर्पियो समेत डिटेन कर पूछताछ की।


पूछताछ में सामने आया कि बाबूलाल नशीली टेबलेट का बड़ा तस्कर है। नशीली टेबलेट तस्करी के मामले में पंजाब के सदीक फरीदाबाद, हिमाचल प्रदेश के काला अम्ब और श्रीगंगानगर जिले के 5 प्रकरणों में वांछित है। पंजाब में 1 लाख 80 हजार नशीली टेबलेट, श्रीगंगानगर जिले के रजियासर में 39500, जवाहर नगर में 16500 व 6100 नशीली टेबलेट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल अनोप कुमार व हरलाल पूनिया की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement