Advertisement
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में उत्साह के साथ हुआ मतदान, ईको फ्रैंडली मतदान केन्द्र बने आकर्षण का केन्द्र
उत्साहपूर्वक मतदान
दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा। सुबह 9 बजे तक 10.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे तक 40.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं, अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 55.28 फीसदी दर्ज किया गया। शाम 5 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर 68.55 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया।
नाव में बैठकर मतदान
कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाता नाव में बैठकर मतदान करने पहुंचे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेरा फला (सलाखड़ी) में कुल पंजीकृत 524 मतदाताओं में से 366 मतदाताओं ने दोपहर 1 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें फर्स्ट टाइम वोटर दिलीप जवरा, महिपाल रमलाल, कल्पेश, बसंती, भरत लाल तेजसिंह, अरविंद गट्टू लाल, जयंतीलाल चंपालाल, हितेश वीरेंद्र ने पहली बार मतदान किया। वहीं, सुमित्रा दिनेश चंद्र, अनीता महेंद्र तथा आशा मोहन ने भी इस मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डाला।
इको-फ्रेंडली मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की पहल पर चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 10 इको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाए गए। मतदान के बाद मतदाता ईको सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर अपनी खुषी का इजहार करते नजर आए। वहीं, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और ग्रीन डेकारेषन भी आकर्षण का केंद्र रहा। धम्बोला, सीमलवाड़ा, पीठ, चिखली सहित 5 स्थानों पर कुल 10 ईको फ्रैंडली मतदान केन्द्र बनाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी कानून व्यवस्था को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया।
महिलाओं और दिव्यांगों में उत्साह
महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर स्काउट-गाइड ने दिव्यांगजनों की मदद की। मतदान केन्द्रों पर प्रथम मतदाता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
विवाह से पहले मतदान
लक्ष्मण लाल ताबियाड़, निवासी दाद की 17 नवम्बर को शादी है और 11 तारीख को हल्दी की रस्म हुई है। हल्दी लगाए लक्ष्मण ने बूथ संख्या 224, रा.प्रा.वि कलिहारी में मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने कहा कि “मैंने अपना कर्तव्य निभाया है। लोकतंत्र में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।”
वॉर रूम से निगरानी
राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चौरासी विधानसभा के संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिये लाइव निगरानी रखी गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एडिशनल डायरेक्टर डीओआईटी सुनील डामोर वॉर रूम में डटे रहे। एडिशनल डायरेक्टर डीओआईटी सुनील डामोर ने बताया कि वॉर रूम में 5 एलईडी स्क्रीन पर प्रत्येक एलईडी पर 9 फ्रेम में चिन्हित मतदान केंद्रों की मतदान प्रक्रिया का लाइव दृश्य देखकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतदान सुनिश्चित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
डूंगरपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement