Violent action on encroachment in Bikaner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 12:55 pm
Location
Advertisement

बीकानेर में अतिक्रमण पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, यहां देखें

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2023 4:53 PM (IST)
बीकानेर में अतिक्रमण पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, यहां देखें
बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशन में गुरुवार को व्यास कॉलोनी में अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। जहां मूर्ति सर्किल और गोल मार्केट के दोनों तरफ की दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से एक बार दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दरअसल, संभागीय आयुक्त के निर्देश पर गौतम सर्किल से मूर्ति सर्किल तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा गोल मार्केट की दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण को भी हटाया गया। कुछ स्थानोंं पर रेड क्रॉस के निशान लगाये और उनको सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने स्तर पर अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई में दुकानों के आगे बनो रैंप, पेडिय़ां, चौकियां, टीनशैड छपरे, जालियां लगाकर बना रखे बैठने की स्थान तथा दुकानों के बाहर रखे सामान पर कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन स्वयं मौके पर रहे। उनके साथ यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा सहित अधिकारी व होमगार्ड का के जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement